साधु के भेस में घूमते ठग पकड़े

शोघी —  शोघी क्षेत्र में साधुओं के भेष में घूम रहे ठग चोरों के गिरोह के एक साथी को शोघी पुलिस चैक पोस्ट के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे पनोग गांव में एक घर में साधु का वेश धर कर चला गया व बहला-फुसला कर महिला को अपने वश में कर लिया । उसने महिला को कहा कि तुम्हारे घर में ओपरा है और दशहरे के दिन किसी की मौत होगी अगर इसका उपाय करना है, तो पैसे देने होंगे। महिला ने उसकी बातों में आकर सोने की अंगूठी व 2300 रुपए दे दिए। साधु बने बूटा सिंह ने कहा कि अब वह लोहड़ी के दिन आएगा और वहां से चल पड़ा। इसके बाद वह अवगाही गांव पहुंचा वहां उसने चावल और 500 रुपए मांगे। पर उनको साधु पर संदेह हो गया। इस बीच पनोग से दो महिलाएं बाबा को ढूंढती हुई पुलिस चैकपोस्ट शोघी की तरफ पहुंची और उन्होंने इस बाबा द्वारा की गई ठगी की सारी करतूत पुलिस को बता दी। इस पर चौकी में तैनात पुलिस जवान अलर्ट हो गए और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कुछ दूरी पर झुग्गी वालों की चैकिंग की, तो वहां से अंगूठी व पैसे बरामद हुए। इस पर उनको बालूगंज थाना ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उक्त साधु बूटा सिंह के चार साथी और भी हैं, जो शोघी सहित तारादेवी में साधु का रूप धारण कर कुछ दिन से ठगी कर रहे हैं। पुलिस महिला से इस मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस तरह के बाबाओं के झांसे में न आए और न ही उन्हें गांव में घुसने दें।