सीबीआई की टीम ने कोटखाई में दी दबिश

शिमला — शिमला के कोटखाई छात्रा गैंगरेप और मर्डर मामले में सीबीआई ने कोटखाई में दबिश दी है। यहां सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की है। सीबीआई टीम के इलाके में पहुंचने से एक बार फिर इलाके में चर्चाएं शुरु हो गई है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जांच एजेंसी कुछ और लोगों को  पकड़ सकती है।  सीबीआई एक बार फिर सक्रिय हो गई है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की एक टीम ने कोटखाई के हलाइला में कई लोगों से पूछताछ की है। संदिग्धों से भी पूछताछ करने की सूचना है। एक टीम सुबह ही इलाके में गई थी। सीबीआई कुछ और जानकारी इलाके से जुटा रही है और इसके आधार पर वह अगली कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस बीच कोटखाई थाने में हिरासत के दौरान हुई आरोपी की हत्या के मामले में आरोपी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अदालत में पेश गया, जहां से उनको 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  गिरफ्तार आईजी जहूर जैदी, डीएसपी सहित आठ पुलिस कर्मियों को गुरुवार को दोपहर बाद सीजेएम रणजीत सिंह ठाकुर की अदालत में पेश किया गया। सीबीआई द्वारा अदालत से सभी आरोपियों का रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया गया। जांच एजेंसी का तर्क था कि पुलिस अफसरों और कर्मचारियों से अभी और पूछताछ करनी है, इसलिए रिमांड बढ़ाया जाए। इसका पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के वकीलों ने विरोध करते हुए कहा कि सीबीआई बहाने बना रही है। ऐसे में रिमांड की जरूरत नहीं है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आठों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  इससे पहले सभी आरोपियों मेडिकल चैकअप करवाया गया। आईजीएमसी  से वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश चंद और एक चिकित्सक ने बालूगंज थाना जाकर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का मेडिकल चैकअप किया। आशीष चौहान के अलावा राजेंद्र उर्फ राजू, दीपक, सुभाष बिष्ट, लोकजन को लेकर सीबीआई की टीम शिमला से गुजरात के गांधीनगर रवाना हुई है, जहां इनका टेस्ट करवाया जाएगा।  इनको छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।