सीबीआई कोर्ट में जल्द पेश करेगी चालान

By: Sep 26th, 2017 12:15 am

लॉकअप हत्या प्रकरण में अब पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की परेशानी बढ़ना तय

NEWSशिमला — कोटखाई थाने के लॉकअप में हत्या के मामले को लेकर सीबीआई जल्द ही अदालत में चालान पेश करेगी। जानकारों के अनुसार सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट तैयार कर ली है। ऐसे में अब इसे अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की परेशानी बढ़ना तय है। सूत्रों के अनुसार देश की शीर्ष जांच एजेंसी ने इस प्रकरण में चालान तैयार कर लिया है। इस मामले में सीबीआई ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। छात्रा केस की जांच दल के प्रमुख आईजी जहूर जैदी, डीएसपी ठियोग मनोज जोशी, कोटखाई थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, एएसआई दीपचंद, तीन हैड कांस्टेबल सूरत सिंह, मोहन लाल, रसिक मोहम्मद और कांस्टेबल रणजीत को जांच एजेंसी ने मामले में गिरफ्तार किया था, जो कि मौजूदा समय में न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। ये सभी कोटखाई छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले की जांच के लिए बनाई विशेष जांच टीम के सदस्य रहे हैं। कोटखाई थाने में एक आरोपी सूरज की मौत का यह मामला 18 जुलाई को सामने आया था। पुलिस के जांच दल ने छात्रा गैंगरेप में एक स्थानीय युवक के अलावा पांच मजदूरों को गिरफ्तार किया था। इनमें में एक आरोपी सूरज की थाने की लॉकअप में हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सूरज के साथी आरोपी राजेंद्र ऊर्फ राजू को नामजद किया था। पुलिस का तर्क था कि राजू ने ही थाने के लॉकअप में आरोपी सूरज की हत्या की गई थी, लेकिन सीबीआई की जांच में पुलिस की भूमिका इसमें संदिग्ध पाई गई।  लंबी जांच के बाद अब जांच एजेंसी ने इस मामले को लेकर चार्जशीट तैयार कर दी है। सीबीआई इस प्रकरण में कोटखाई थाने के तत्कालीन संतरी को सरकारी गवाह बनाने जा रही है।

टीम के हाथ लगी एक बड़े अधिकारी की रिकार्डिंग

मामले में सीबीआई के पास कई अहम सबूत हैं, जो पुलिस के खिलाफ जा रहे हैं। जांच एजेंसी ने एक पुलिस अधिकारी का कम्प्यूटर भी जब्त किया था, जिससे डिलीट किए गए डाटा को जांच एजेंसी ने रिट्रीव कर लिया है। एजेंसी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी के हाथ एक बड़े अधिकारी की फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी लगी है, जो सीबीआई के केस को पुख्ता कर रही है। कई और सबूत जांच एजेंसी के पास हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की ऐसे में  परेशानी बढ़ना तय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App