सीबीआई फिर मांग सकती है वक्त

By: Sep 17th, 2017 12:20 am

कोटखाई गैंगरेप-मर्डर मिस्ट्री में कोई कामयाबी न मिलने पर बने आसार

newsशिमला — शिमला के कोटखाई गैंगरेप व मर्डर मिस्ट्री मामले में सीबीआई  हाई कोर्ट से और वक्त मांग सकती है। जांच एजेंसी को इस मामले में अभी कोई बड़ी कामयाबी नही मिली है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि जांच एजेंसी इस मामले में अदालत से कुछ और वक्त देने की गुहार लगा सकती है। जांच एजेंसी को इस मामले की स्टटेस रिपोर्ट 21 सितंबर को हाई कोर्ट में दायर करनी है।  गैंगरेप व मर्डर मामले में देश की शीर्ष जांच एजेंसी अभी भी सुलझा नहीं पाई है। सीबीआई को इस केस को सौंपे हुए करीब दो माह का वक्त हो रहा, लेकिन अब तक इसके हाथ कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। एजेंसी अभी तक थाने में आरोपी की हत्या के मामले को ही सुलझा पाई है। इस प्रकरण में देश की सर्वोच्च एजेंसी ने पुलिस के विशेष जांच दल के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी कोटखाई थाने में हिरासत के दौरान एक आरोपी की हत्या को लेकर हुई है। वहीं छात्रा गैंगरेप  व मर्डर मामले में कोईर् नई गिरफ्तारी जांच एजेंसी नहीं कर पाई है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में कोई खास सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा  है। इसको लेकर जांच एजेंसी अभी भी फोरेंसिक सबूतों के सहारे जांच बढ़ा रही है।  आरोपी तक पहुंचने के लिए सीबीआई कई लोगों के सैंपल डीएनए जांच के लिए ले चुकी है। कुछ दिन पहले भी तीन संदिग्धों  के ब्लड सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी में लिए गए थे। इस तरह अभी तक पचास के करीब लोगों के सैंपल इस केस को सुलझाने के लिए जांच एजेंसी ले चुकी है। इनमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी लोगों के भी सैंपल बताए जा रहे हैं। दो माह बाद भी इस मामले में जांच एजेंसी के हाथ खाली हैं, ऐसे में यही संभावना है कि एजेंसी कोर्ट से और मोहल्लत जांच के लिए मांग सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App