सीमाएं सील, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

By: Sep 29th, 2017 12:10 am

news newsकुल्लू —  30 सितंबर से छह अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम पुलिस महकमे ने पूरे कर लिए हैं।  शहर में पार्किंग व्यवस्था सहित आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। गुरुवार को एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा को लेकर पुलिस विभाग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से पुलिस ने रोड़ मैप तैयार कर लिया है और कुल्लू की सीमाओं को सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया गया है। कुल्लू की सीमाओं पर जवानों की तैनाती कर दी गई है और कुछ जवानों का आना अभी यहां शेष रह गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 15 सौ पुलिस जवानों और 500 होमगार्ड की डिमांड की थी, जिनमें से होमगार्ड पूरे आ चुके हैं और पुलिस के 900 जवानों ने भी मौर्चा संभाल लिया है और जवानों को सेवाओं में तैनात किया जा रहा है। कुल्लू के ढालपुर मैदान को सुरक्षा की दृष्टि से सेक्टरों में बांटा गया है। मैदान को 11 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें सेक्टर के हिसाब से पुलिस जवानों की तैनाती होगी। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस जवानों के साथ-साथ पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को भी शहर व अन्य जगहों पर स्थापित कर दिया है और उनमें से तीन कैमरों को इस तरह सेट किया जा रह है, जिन्हें वह मोबाइल के जरिए भी देख सकेंगी। उन्होंने बताया कि बजौरा चैकपोट सहित रामशिला और हाथीथान चैकपोस्टों को आनलाइन कर दिया गया है, जहां आने जाने वाले वाहनों पर भी पूरी निगरानी रखी जाएगी और कैमरों के द्वारा गाड़ी की नंबर प्लेट भी पढ़ी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों को मानिटर करने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं। इसमें भुंतर थाना, महिला थाना कुल्लू और एसपी कार्यालय शामिल हैं। इन जगहों से कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर में होने वाली हर एक गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही कुल्लू शहर की पार्किंग पर अधिक दबाव न पडे़ और सड़कें जाम न हों इसके लिए पुलिस ने कुल्लू शहर से बाहर मौहल क्षेत्र में न्यू पब्लिक स्कूल का मैदान, नेचर पार्क के पास सड़क किनारे का स्थान, तेगूबेहड़ के पास का मैदान सुरक्षित रखा है, जहां वाहनों को खड़ा कर लोग बसों में दशहरा उत्सव में आ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App