सुई सुरहाड़ में खूंटा गाड़ पशु मंडी, किसान मेला शुरू

मलोखर —  ग्राम पंचायत सुईर् सुरहाड़ में पशु मंडी व किसान मेले का शुभारंभ स्थानीय पंचायत के उपप्रधान बद्रीनाथ ने विधिवत रूप से खूंटा गाड़ व बैल पूजन के साथ किया। मेला कमेटी के प्रधान  सुरेंद्र भारती ने मुख्यातिथि को टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में समस्त जनता का आभार प्रकट किया व  मेले के सफल आयोजन हेतु सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होंने  कहा कि कुछ शरारती तत्त्व पंचायत की एकता को सहन नहीं कर पाए, इसलिए अपनी पंचायत में दूसरा मेला आयोजित करके समाज में अराजकता फैला रहे हैं, जो उचित कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि एक पंचायत में एक ही दिन में दो मेलों शुरू होना चिंता का विषय है। हमें मिलजुल कर इस मुद्दे पर विचार करना होगा, तभी हम आने वाली पीढ़ी को आदर्श समाज दे सकते हैं। उन्होंने मेला कमेटी को अपनी ओर 5100 रुपए मेले के सफल आयोजन के लिए दिए। इस अवसर बुद्धि सिंह,  रोशन लाल, सीता राम, सोहन लाल, राकेश ठाकुर व ज्ञान चंद आदि उपस्थित रहे।