सुबह धूप, दोपहर बाद बारिश

शिमला —  जिला शिमला में बीते गुरुवार से लगातार हो रही बारिश के बाद रविवार की शुरूआत धूप से हुई। रविवार को जिला के अधिकांश क्षेत्रों में दोपहर तक धूप खिली रही, मगर जिला के अधिकांश क्षेत्रों में दोपहर बाद फिर से बारिश हुई और धुंध घिरी रही। रविवार को दिन के समय तेज धूप खिलने  से अधिकतम तापमान में उछाल आया है। शहर में दिन के समय खिली धूप का लोगों को भरपूर लुत्फ उठाते हुए देखा गया, लेकिन जिला में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम खराब रहने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 14.3 डिग्री तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटों के दौरान जिला के कुमारसैन में 11.0 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें, तो जिला शिमला में नौ सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। हालांकि विभाग ने आठ सितंबर तक कुछ ही स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है, अगर नौ सितंबर को फिर से मौसम के कड़े तेवर दिखाने का पूर्वानुमान लगाया है।