सेट करो टारगेट, ज्यादा से ज्यादा डालें वोट

ऊना —  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिला ऊना मत प्रतिशतता में प्रदेश भर में अव्वल रहे, इसके लिए सभी पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य करें। उपायुक्त बुधवार को ऊना व बंगाणा में पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, बीएलओ, सेक्टर अधिकारियों तथा शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि लोकतंत्र के सशक्त स्तंभ हैं तथा इसे ओर मजबूत बनाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया।  उन्होंने सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों से अपने यहां उपलब्ध डॉटा को जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ऊना पृथीपाल सिंह, एसडीएम बंगाणा दिलेराम धीमान, पीओ डीआरडीए राजेंद्र गौतम, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भूप सिंह, प्रधानाचार्य डाइट कमलदीप सिंह, निर्वाचन कानूनगो अजय कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।