सेमीफाइनल में गबरूओं का धमाल

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सौजन्य से पहले दिन रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में सजा ‘मिस्टर हिमाचल’ का मंच

नगरोटा बगवां  – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा तीन वर्ष पूर्व शुरू की गई ‘मिस्टर हिमाचल’ प्रतियोगिता के सीजन तीन के सेमीफाइनल की रोमांचक शुरुआत शनिवार को नगरोटा बगवां में हुई। शनिवार तथा रविवार को दो दिन तक चलने वाले सेमीफाइनल का आगाज शनिवार को नगरोटा बगवां के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। सेमीफाइनल के पहले दिन शिमला, सोलन, कुल्लू व हमीरपुर के ऑडिशन के आधार पर चुनकर आए करीब चार दर्जन युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर ग्रैंड फिनाले में अपना स्थान पुख्ता करने हेतु प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन और टेलेंट राउंड में अपना हुनर दिखाया। मीडिया ग्रुप हर वर्ष प्रदेश के कोने-कोने में छिपी प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाकर उन्हें मुकाम दिलाने में अतुलनीय भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचली युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरी अवसर प्रदान करते हुए ‘दिव्य हिमाचल’ ने इस बार भी ‘मिस्टर हिमाचल’ के लिए प्रदेश के सात हिस्सों में ऑडिशन करवाए। ‘दिव्य हिमाचल’ के मिस्टर हिमाचल सीजन तीन के सेमीफाइनल में विभिन्न राउंड में फिटनेस गुरु तरुण ठाकुर, दीपक शर्मा, पंकज सूद तथा मीनाक्षी कश्यप ने प्रभावी निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान ‘मिस हिमाचल फाइनलिस्ट’ एवं ‘मिस फेयरनेस क्वीन’ ईशा गुप्ता तथा ‘मिस्टर हिमाचल-2016’ के फाइनलिस्ट रोहित शर्मा ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई।

आज धर्मशाला-पालमपुर ऊना में सेमीफाइनल

दूरदराज से आने वाले प्रतिभागियों को दिक्कत न हो, इसलिए आयोजक मंडल ने सेमीफाइनल को दो चरणों में करवाने का निर्णय लिया है। दूसरे दिन तीन सितंबर को धर्मशाला, पालमपुर और ऊना के चुनकर आए प्रतिभागियों के बीच मुकाबला होगा। इस दौरान कुशल निर्णायक मंडल वॉक, इंट्रोडक्शन तथा टेलेंट पर आधारित तीन राउंड में प्रतिभा की परख करेगा, जिसके लिए ब्लू डेनिम तथा सफेद सेंडोज ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।

15 फैशन मॉडल का भी चयन

सेमीफाइनल के बाद 20 प्रतिभागियों का चयन सुनिश्चित किया जाएगा, जबकि इसी राउंड से 15 फैशन मॉडल भी चुने जाएंगे। इतना ही नहीं सेमीफाइनल राउंड में स्थान न पा सके प्रतिभागियों में से करीब एक दर्जन युवाओं को फाइनल के रन-वे पर चलने का अवसर दिया जाएगा।

इनका कमाल बेमिसाल

अभिषेक शर्मा, अंकुश शर्मा, आकाश वर्मा, पंकज कुमार, अभिषेक डोगरा, मुसाफिर चौहान, अभिनव अत्री, विशाल ठाकुर,  विकास, जगजीत, अमित ठाकुर, मुकुल डोगरा, कुणाल नारंग, ओंकार ठाकुर, शशिकांत कश्यप, अभिषेक पठानिया, तेज राम, अवनीत, नितिन आजाद, पृथ्वी सिंह, आदित्य पंकज, नीरज ठाकुर, मनीष चौहान, अशोक कुमार, सचिन मेहता, रणबीर ठाकुर, विवेक मेहरा, मनदीप सिंह, दक्ष देव, अभिनव ठाकुर, रोहित सोनी, दीपक सोनी, प्रवीण चंदेल, अंकुश ठाकुर, नीरज ठाकुर, आदित्य शर्मा, वीरेन शर्मा, विकास गुलेरिया, ऋत्विक शर्मा, हर्ष शर्मा, शांतव चौहान, नरेंद्र कुमार, हिमांशु राजपूत, करण सौंखला, शुभम कश्यप, मयंक गुप्ता, वीरेन, विजय कुमार व वरुण धीमान।

ये रहे प्रायोजक

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के ‘मिस्टर हिमाचल’ सीजन-3 में एसीएमई स्टडी प्वाइंट हमीरपुर, मेरीडियन मेडिकेयर लिमिटेड, हिमालयन पाइप इंडस्ट्री सोलन, एलिन अप्लाइंसीज, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भूषण ज्वेलर्स सोलन, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर, ब्लू स्टार सीसे स्कूल हमीरपुर, पीआर मंडी, राजेश ट्रेडिंग कंपनी नगरोटा बगवां, जेनेसिस कोचिंग सेंटर नगरोटा बगवां, डीके इलेक्ट्रॉनिक भुंतर, आकाश डायग्नोस्टिक लैब टांडा, होटल पिकाडली मनाली, दि व्हिस्प्रिंग पाइंस होटल गोपालपुर, शिरडी साई ट्रेडिंग कंपनी पटोला, ड्यूक, न्यू ग्रीन राजपूत ढाबा शिमला, रमेश शर्मा तथा रतन पाल ने प्रायोजक की भूमिका निभाई।

मंजिल तक पहुंचाती है सीखने की ललक

नगरोटा बगवां  – जो हर परिस्थिति में खुद को कायम रखता है, हर कार्य में प्रतिभा की तलाश करता है तथा अपने प्रतिद्वंदी से श्रेष्ठ ग्रहण करने को तत्पर रहता है, वही जीवन में सफलता पाता है। यह उद्गार ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने शनिवार को नगरोटा बगवां में प्रकट किए। मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक ‘मिस्टर हिमाचल’ सीजन तीन के सेमीफाइनल के पहले दिन प्रदेश के कोने-कोने से आए प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने लिए प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ना ही जीवन पद्धति है। हार-जीत में संतुलन बनाए रखकर सीखने की प्रवृत्ति हर मंच की शर्त होती है। मनुष्य किसी न किसी रूप में अपनी माटी, समाज तथा राष्ट्र का ऋणी होता है। उस ऋण को चुकाने के लिए प्रयासरत रहने में ही मनुष्यता और व्यक्तित्व समाया हुआ है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में युवा ऊर्जा का सकारात्मक दोहन समय की आवश्यकता है। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का यह प्रयास है कि हिमाचली प्रतिभा व युवा ऊर्जा को सही दिशा देकर उसे मुकाम तक पहुंचाने के लिए हर संभव मंच मुहैया करवाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘दिव्य हिमाचल’ का उदय मात्र समाचार परोसने के लिए ही नहीं हुआ, बल्कि समाचारों, प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय आंदोलनों तथा आम जनमानस की पीड़ा को अपना मानकर सबसे जुड़े रहना ही हमारा प्रयास है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं तथा निर्णायकों तथा रेनबो ग्रुप का धन्यवाद किया।