सोना फिर 31 हजारी

नई दिल्ली — वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के बावजूद त्योहारी मौसम से पहले थोक जेवराती मांग निकलने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 470 रुपए चमककर 31 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कमजोर औद्योगिक मांग के बीच चांदी 300 रुपए फिसलकर 41700 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। सोना हाजिर 9.20 डालर टूटकर 1337.20 डालर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 10.10 डालर की गिरावट में 1341.10 डालर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में मजबूती लौटने से सोने पर दबाव बढ़ा है। डालर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे मांग घटती है और पीली धातु कमजोर पड़ती है।