सोनू पहलवान बने मल्ल सम्राट

डंगोह खास दंगल में अजमेर को हराकर बड़ी माली पर जमाया कब्जा

दौलतपुर चौक – क्षेत्र के डंगोह खास गांव में आयोजित वार्षिक दंगल मेला संपन्न हुआ। छिंज कमेटी के प्रधान रिम्पी जसवाल एवं अशोक ठाकुर ने बताया कि बड़ी माली हिमाचल केसरी सोनू, पंजाब पुलिस के एएसआई एवं नामी पहलवान अजमेर के बीच हुआ, परंतु हिमाचल केसरी सोनू लंबानाला ने पंजाब पुलिस के पहलवान अजमेर को चारों खाने चित करके 11,000 रुपए का खिताबी इनाम राशि अपने नाम की। अजमेर को उपविजेता के रूप में 10,000 रुपए नकद इनाम से संतोष करना पड़ा। छोटी माली हिमाचल पुलिस के जवान एवं स्थानीय नामी पहलवान सुशील टिक्कू और पंजाब पुलिस के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान लव कुमार के बीच हुई। 40 मिनट तक दोनों जवान आपस में भिड़ते रहे और मुकाबला अनिर्णीत रहने की वजह से बराबरी पर छूटा।  दोनों को 5100-5100 रुपए की बराबर राशि दी गई। इसमें रैफरी की भूमिका प्रवीण, शम्मी एवं शंभू दत्त ने निभाई। स्थानीय गांव के इंडियन आर्मी में सूबेदार अजीब सिंह विक्की पुत्र महेंद्र ने दंगल कमेटी को 51,000 रुपए प्रदान किए। इस मौके पर वशिष्ट अतिथियों भाजपा नेता सुशील कालिया, नरेंद्र ठाकुर, गुलाम मोहम्मद, सेवानिवृत्त प्रिंसीपल शिवमोहन, सेवानिवृत्त  सतिंदर राणा, अधिवक्ता अशोक राणा आदि रहे।

भूपिंद्र ने पटका मन्ना पहलवान

ऊना – पीर लखदाता छिंज कमेटी कोटला कलां की तरफ से करवाए गए दो दिवसीय दंगल मेले का आयोजन किया गया। 51 हजार रुपए की माली के लिए विक्की दिल्ली व भिंदर समाना तथा मेजर लीला व जितेंद्र संतपुर में हुआ, जोकि बराबरी पर छूटा। जबकि 41 हजार की माली के लिए भूपिंदर अजनाला और मन्ना जीरकपुर में हुए संघर्ष में भूपिंद्र अजनाला ने मन्ना जीरकपुर को पटकनी देते माली अपने नाम की। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय कुलविंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जब कि सामान्य उद्योग निगम के निदेशक संजीव सैणी, कांग्रेस के युवा नेता विवेक विक्कू, राजिंद्र मलांगड़, विकास रतन, उपप्रधान कोटला कलां बलबीर सेठ विशेष तौर पर उपस्थित रहे।