सोने-चांदी की चमक फीकी

नई दिल्ली— ऊंची कीमत पर खरीददारी कम होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 50 रुपए लुढ़ककर 30800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सुस्त औद्योगिक ग्राहकी से चांदी भी 200 रुपए लुढ़ककर 40500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर सप्ताहांत पर तेजी में 1297.50 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 5.7 डालर चमककर 1300.50 डालर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी बढ़त में 16.96 डालर प्रति औंस पर बंद हुई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, भू राजनीतिक चिंताओं से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु को मजबूती मिली हुई है, लेकिन स्थानीय बाजार में जेवराती मांग अभी सुस्त हो गई है। खुदरा खरीददार बढ़ी कीमत पर खरीददारी में कोताही बरत रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों में गिरावट आई है।  खुदरा जेवराती मांग कमजोर पड़ने से सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए फिसलकर 30800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 30650 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली  गिन्नी हालांकि 24700 रुपए पर टिकी रही। सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी हाजिर भी 200 रुपए फिसलकर 40500 रुपए के भाव बिकी।