सोने से पहले करें चेहरा साफ

भारती तनेजा

डायरेक्टर ऑफ एल्पस  ब्यूटी

क्रीप क्लींजिंग और डेड सैल्स को रिमूव करने के लिए हफ्ते में तीन बार लाइट स्क्रब जरूर करें। चाहें तो घर पर खुद भी स्क्रब बना सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच कैलेमाइन पाउडर, आधा चम्मच चंदन पाउडर में मैश किया हुआ केला, खस-खस और एक चम्मच दूध डालकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 1 मिनट तक हल्के हाथों से मलें। आपको अपने इस ख्वाब को पूरा करना है तो दिन के साथ-साथ रात में सोने से पहले भी अपनी त्वचा की देखभाल करें।

रिमूव दि मेकअप- बेड पर जाने से पहले मेकअप रिमूव करना बहुत जरूरी है, लेकिन इसके लिए सिर्फ  फेशियल क्लींजर ही काफी नहीं है। मेकअप रिमूव करने के लिए यदि मेकअप रिमूवर या क्लींजिंग मिल्क का यूज करेंगी तो आपकी त्वचा का पीएच बैलेंस भी सही रहेगा और त्वचा सॉफ्ट भी रहेगी।

सीटीएम के साथ नॉरिशमेंट भी – रात में सोने से पहले सीटीएम के साथ अपनी त्वचा को नॉरिश भी करें। सोने से पहले क्लीनिंग करने से दिनभर की डस्ट व मेकअप रिमूव होगा, तो वही टोनिंग से पोर्स बंद हो जाएंगे। सुबह की चमक आपके चेहरे पर भी नजर आए, इसके लिए रात को म्वाइस्चराइजर जरूर करें।