सोलन बाइपास पर गाड़ी चलाना सिरदर्द

सोलन —  फोरलेन में तबदील हो रहे परवाणू-शिमला नेशनल हाई-वे पर अब गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक हो चुका है। फोरलेन कार्य से मार्ग की हालत इस कद्र बिगड़ गई है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है धूल मिट्टी के गुब्बार, गड्ढे व लंबे-लंबे जाम से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। एनएच का सबसे अधिक खराब हालत सोलन बाइपास पर सब्जी मंडी व पुलिस लाइन के आसपास की है। इसे सुधारने के लिए नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया कोई कदम नहीं उठा रही है। सोलन बाइपास पर सड़क की हालत खस्ता हो गई है, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गौर रहे कि पिछले कई महीनों इस मार्ग में टायरिंग व मरम्मत कार्य विभाग द्वारा नहीं किया गया है । परवाणू शिमला एनएच पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है लेकिन सड़क जगह-जगह पर गड्ढे पड़ने के कारण इस मार्ग पर कभी भी हादसा हो सकता है । इन दिनों चल रहे  सेब सीजन चल रहा है, इससे सोलन बाइपास पर भारी वाहनों की आवाजाही दोगुनी से भी अधिक हो गई । सब्जी व सेब मंडी बाइपास पर होने के कारण यहां हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। लोगों का कहना है कि फोरलेन का कार्य  ठीक है लेकिन वर्तमान में यहां वाहन चलाना  मुश्किल हो गया है। फोरलेन निर्माण के साथ-साथ एनएचएआई को मार्ग की हालत सुधारने पर भी ध्यान देना चाहिए, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।