सोलन में तीन घंटे देरी से चलीं ट्रेनें

सोलन – विश्व धरोहर कालका-शिमला हेरिटेज मार्ग पर पर्यटकों  को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आलम यह है कि हेरिटेज मार्ग पर रविवार को ट्रेनें करीब तीन घंटे देरी से  चलती नजर आईं।  बताया जा रहा है कि हावड़ा मेल के देरी से कालका पहुंचने के कारण शिमला आने वाली गाडि़यों को भी देरी से चलना पड़ा । जानकारी के अनुसार कालका-शिमला हेरिटेज मार्ग  बाहरी  राज्यों से आने वाली  ट्रेनों के देरी से कालका पहुंचने के कारण शिमला आने वाली गाडि़यों को भी देरी से चलना पड़ रहा है । शिमला के लिए गाडि़यां लेट चलने के कारण देश -विदेश से राजधानी आने वाले पर्यटक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में हेरिटेज मार्ग पर इस तरह की परेशानियों का सामना कई बार पर्यटकों को करना पड़ता है ज्यादा बारिश होने के कारण ट्रैक पर मलबा गिरने से भी हेरिटेज मार्ग पर गाडि़या देरी से चलती हुई नजर आती है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इन दिनों टे्रनों  को कनेक्शन में चलाया गया है। शनिवार को कालका से शिमला आने वाली गाडि़यां करीब तीन घंटे देरी से चली।