सोलन में ‘दिव्य हिमाचल’ का किसान मेला आज से

सोलन   – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ की अनूठी पहल किसान मेला सोमवार से शुरू होगा। मेले का शुभारंभ एसपी सोलन मोहित चावला करेंगे। इस मेले में सोलन व सिरमौर जिला समेत अन्य क्षेत्रों से सैकड़ों किसान भाग लेने के लिए आ रहे हैं। दो दिन तक चलने वाले इस किसान मेले में किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकों के बारे में बताया जाएगा, जबकि किसानों को मशरूम से सबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी भी मुहैया करवाई जाएगी। कृषि विभाग, नौणी विवि, आत्मा प्रोजेक्ट, डीएमआर चंबाघाट द्वारा मेले में विशेष रूप से भाग लिया जा रहा है। सबंधित विभाग के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को खेती से सबंधित जानकारी दी जाएगी। मेले के पहले दिन नौणी विवि के पूर्व कुलपति डा. विजय सिंह ठाकुर विशेष रूप से किसान मेले में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। वह इस दौरान किसानों को कई प्रकार की महत्त्वपूर्ण जानकारी भी देंगे। इसी प्रकार कृषि विभाग के अधिकारी भी सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे। इसके अलावा मेले के कई निजी कपंनियां भी भाग लेने के लिए पहुंच रही हैं। गोयल मोटर्ज द्वारा कई प्रकार की चमचमाती गाडि़यों को मेले में प्रदर्शित किया जा रहा है। सुदर्शन सौर द्वारा किसानों को सौर उर्जा के बारे में बताया जाएगा, जबकि एसबीआई द्वारा भी किसानों के लिए शुरू की गई, विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जाएगा, जबकि इंडो फार्म ट्रैक्टर, प्राची लिव प्योर, जीवीएम, एसएस एंटरप्राइजेज, मै. पांटा ट्रैक्टर, सोलन इंडस्ट्री एसोसिएशन, शिरडी साई ट्रेडिंग, कांगड़ा एग्रो टूल्स, शिवालिंग एग्रो द्वारा किसान मेले में संबंधित उत्पादों की जानकारी दी जाएगी। किसान मेले में सोलन के अग्रणी किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले किसानों को किसान श्री के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।