स्क्रब टायफस से एक की मौत

By: Sep 8th, 2017 12:15 am

आईजीएमसी में उपचाराधीन था करसोग का ग्रामीण

newsशिमला  – स्क्रब ने गुरुवार को एक और जान लील ली है। आईजीएमसी में उपचाराधीन करसोग के 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह ग्रामीण स्क्रब टायफस से पीडि़त था। आईजीएमसी में ही स्क्रब पीडि़तों के करीब अढ़ाई सौ टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। आईजीएमसी में ही स्क्रब से होने वाली मौतों का आंकड़ा 11 पहुंच चुका है। आईजीएमसी के एमएस डाक्टर रमेश ने बताया कि स्क्रब में लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि बुखार के साथ अगर शरीर में गिल्टियां हों और रेशेज पड़ें तो तुरंत डाक्टर से जांच करवाए और पूरे कपड़े पहने।

टीएमसी में दो को डेंगू ने जकड़ा

टीएमसी – बरसात के इस मौसम में जानलेवा रोगों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वाइन फ्लू,स्क्रब टायफस के अलावा डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को टीएमसी में  दो मामले डेंगू के और एक मामला स्क्रब टायफस का सामने आया। डेंगू की चपेट में आया 31 वर्षीय युवक ऊना जिला के बंगाणा का है और दूसरा  युवक कांगड़ा के जवाली का रहने वाला है। इसके अलावा   स्क्रब टायफस की चपेट में आई 21 वर्षीय युवती जिला हमीरपुर की रहने वाली है। सभी मरीजों का अस्पताल में उपचार जारी है। गौरतलब है कि प्रदेश में  स्क्रब टायफस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App