स्क्रब टायफस से दो की मौत

By: Sep 6th, 2017 12:15 am

आईजीएमसी में दो महिलाओं ने तोड़ा दम, तमाम दावों के बाद बीमारी का कहर जारी

newsशिमला  — तमाम सरकारी दावों के बावजूद स्क्रब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईजीएमसी में दो महिलाओं की मौत हो गई है। इन महिलाओं में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि इनकी मौत के बाद हुई। जब महिलाओं को दाखिल किया गया तो इनका टेस्ट लिया गया, लेकिन जितने में टेस्ट की रिपोर्ट आई तब तक महिलाओं की मौत हो चुकी थी। आईजीएमसी में स्क्रब से पांच मौते हो चुकी हैं। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक अभी तक चार हजार से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं और इनमें से 425 पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि पांच मौते हो चुकी हैं। वहीं,  आईजीएमसी में औसतन 12 से 14 मामले स्क्रब के पहुंच रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के भीतर ही करीब 100 मामले स्क्रब के आईजीएमसी पहुंचे हैं। स्क्रब के इस बढ़ते कहर से शिमला समेत तमाम ऊपरी क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। हालांकि इस बारे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष एडवाइजरी जारी की गई है कि खेतों और झाडि़यों में जाने से पहले शरीर को पूरी तरह ढक लें और जरा सा बुखार होने पर भी तुरंत चिकित्सीय जांच करवाए, लेकिन विभाग की यह एडवाइजरी शहरों तक ही सीमित है और दूरदराज के क्षेत्रों में अभी भी लोग स्क्रब टायफस के खतरों से अनजान हैं। यही कारण है कि दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अधिकतर लोग ही स्क्रब की चपेट में आ रहे हैं।  स्वास्थ्य विभाग ने आईजीएमसी, डीडीयू समेत सभी चिकित्सा संस्थानों में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर स्क्रब टायफस से पीडि़त कोई भी मरीज किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में आता है, तो तुरंत उसका टेस्ट कर उसका इलाज किया जाए। जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्क्रब टायफस से बचाव से संबंधित पंफ्लेट व लीफ लेट उपलब्ध करवाए गए हैं। इन्हें लोगों में वितरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी लोगों को स्क्रब टायफस के बारे में जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में इस बीमारी के इलाज के लिए दवाइयां पूरी मात्रा में उपलब्ध हैं। प्रशासन द्वारा अस्पतालों को इससे संबंधित सभी कदम समयबद्ध उठाने के निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App