स्वच्छता पर अलख जगाएगा झांसी समूह

कुल्लू – अंतरराष्ट्रीय दशहरे में शहर की सुंदरता सात दिनों तक बनी रहे ताकि देश-विदेश से आने वाले सैलानी भी यहां ढालपुर मैदान में घूमते हुए एक स्वच्छ व साफ वातावरण पा सके। इसे लेकर इस बार रेडक्रॉस सोसायटी की झांसी समूह की महिलाएं सफाई का जिम्मा संभालेंगी। झांसी समूह की महिलाएं जिला परिषद सदस्य प्रेम लता ठाकुर, रेशमा ठाकुर, शांति नेगी, कुबजा ठाकुर, बंतो चौधरी, प्रेम लता अवस्थी, अनिता शर्मा, अनुपमा नेगी, श्रेष्ठा शर्मा, उर्मिला सूद का कहना है कि उपायुक्त कुल्लू ने स्वच्छता को लेकर बेहतर कार्य कुल्लू में किया है। जिला कुल्लू स्वच्छता के क्षेत्र में भी पहले स्थान रहा है। ऐसे में जिला कुल्लू की गरिमा बनी रहे। इसे लेकर इस बार भी दशहरे में साफ सफाई करने के साथ लोगों को भी गंदगी कहीं पर भी  न फेंकने को लेकर जागरूक किया जाएगा।  प्रेम लता ठाकुर ने कहा कि हर साल महिलाएं दशहरे में भी सफाई करती है। ऐसे में इस बार भी सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि दशहरे के दौरान कहीं पर भी गंदगी न दिखे।