स्वाहण में डीएसपी ने नशे के खिलाफ किया जागरूक

स्वारघाट —  आए दिन मोबाइल फोन व ई-मेल पर लाटरी व इनाम जीतने वाले मैसेज व फोन कॉल के झांसे में न आएं, किसी भी व्हाट्सऐप ग्रुप फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया से आए खतरनाक गेम ब्लू व्हेल चैलेंज के लिंक को ओपन न करें। ऐसे लिंक, मैसेज व कॉल आपको भारी पड़ सकते हैं, बेहतर है कि आप इन्हें नजरअंदाज करें। उपरोक्त शब्द मंगलवार को पुलिस उपमंडलाधिकारी नयनादेवी अनिल शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण  में आयोजित जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए  स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहे। इस शिविर में डीएसपी नयनादेवी अनिल शर्मा के साथ थाना प्रभारी स्वारघाट राजेश पराशर, नयनादेवी चौकी प्रभारी सुभाष शर्मा, ग्राम पंचायत स्वाहण प्रधान अमरजीत कौर, री पंचायत प्रधान कल्पना शर्मा एवं उपप्रधान मदन शर्मा आदि उपस्थित रहे। डीएसपी अनिल शर्मा ने  स्कूली  छात्र छात्राओं  को खतरनाक गेम ब्लू व्हेल चैलेंज के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने बच्चों को मोटर व्हीकल अधिनियम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों  को नशों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं  को अपने स्तर पर साइबर क्राइम, यातायात नियमों, नशे से होने वाली हानियों को लेकर अपने परिवार और ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा।