हफ्ते के अंदर जमा करवाएं 50 लाख

रिकांगपिओ  —  विश्राम गृह रिकांगपिओ में सोमवार को प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में निर्माणाधीन कड़छम-वांगतू जलविद्युत परियोजना 1000 मैगावाट, शौंगटौंग-कड़छम जलविद्युत परियोजना 450 मैगावाट, टिडोंग जलविद्युत परियोजना 100 मैगावाट व शोरंग जलविद्युत परियोजना 100 मैगावाट से संबंधित स्थानीय क्षेत्र विकास समिति (लाडा) की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में श्री नेगी ने बताया कि  शौंगटौंग-कड़छम जलविद्युत परियोजना की परियोजना प्रस्तावक एचपीपीसीएल प्रबंधन द्वारा 18.56 करोड़ की देय राशि को जल्द जमा करवाने के लिए कहा । उन्होंने टिडोंग जलविद्युत परियोजना के प्रतिनिधि से कहा कि वह एक सप्ताह के अंदर 50 लाख रुपए जमा करवाएं, ताकि पंचायत के माध्यम से चल रहे विकास कार्य में बाधा न आए । श्री नेगी ने संबंधित परियोजना प्रस्ताव को से कहा कि वे बाकी देय लाडा राशि को भी शीघ्र जमा करवाए।  उन्होंने परियोजना निर्माण के कारण प्रदूषण से कृषि व बागबानी फसलों एवं वन संपदा को हुए नुकसान व इसके एवज में प्रभावितों को समुचित मुआवजा जमा करने को कहा। इस अवसर पर परियोजना प्रभावित पंचायत स्तर की विभिन्न विकासात्मक स्कीम, कार्यो का अनुमोदन व समीक्षा भी की गई। श्री नेगी ने जेएसडब्ल्यू के अधिकारियों से वांगतू लैफ्ट बैंक से किल्बा तक सड़क निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि जमा करने के निर्देश दिए। बैठक में पंचायत मेंबर में रोप-वे के बारे, में पंचायत शुद्धारंग के लिए पेयजल योजना व सड़कों की मैटलिंग के बारे में भी चर्चा की गई ।  उपमंडलाधिकारी कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र कुमार, निचार सुरेंद्र मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद्म नेगी व संबंधित जलविद्युत परियोजना के प्रतिनिधि तथा स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।