हम नहीं सुधरेंगे

हमीरपुर – मिनी सचिवालय की दीवारों पर घास व पेड़-पौधे उग आए हैं। इसके चलते सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, लेकिन विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है

आपके पास है अगर कोई ऐसा फोटो या वीडियो, जा बयां करता हो अव्यवस्था। बताता हो ‘हम नहीं सुधरेंगे’ या हो कोई घटनाक्रम तो तुरंत करें ‘व्हाट्स ऐप’  98163-24264, 94182-55755, 70181-97293 या 98171-92111 पर। प्रकाशित होने पर सबसे बेहतर फोटो या वीडियो को महीने के अंत में मिलेगा बंपर इनाम और साथ में ‘दिव्य हिमाचल’ इवेंट देखने का अवसर भी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !