हर बूथ पर सुरक्षा मजबूत

मुख्य सचिव ने विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेकर अफसरों को दिए निर्देश

 शिमला- मुख्य सचिव वीसी फारका ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विभिन्न विभागों, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सूचना एवं जनसंपर्क, परिवहन, पुलिस, आबकारी एवं काराधान, आयकर, राष्ट्रीय सूचना, सूचना एवं तकनीकी, दूरभाष, डाक सेवाएं एवं ग्रामीण विकास विभाग शामिल हैं, की प्रगति की भी समीक्षा की, जिसे पावर प्वाइंट की प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया गया। श्री फारका ने सभी मतदान केंद्रों को आवश्यक अधोसंरचना के साथ पूर्ण रूप से सुसज्जित करने की आवश्यकता पर बल दिया। शिक्षा तथा कल्याण विभाग को दिव्यांगों के लिए रैंप तथा व्हील चैयरों की सुविधाएं प्रदान करने को कहा। दो स्वयंसेवी मतदाताओं की सुविधाओं के लिए तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बैठक में विधानसभा चुनाव-2017 के लिए डाक द्वारा मतदान की सुविधा के बारे बताया कि इसे इस बार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग को आवश्यक संख्या में पुलिस जवानों, जिनमें होमगार्ड व पैरामिलिट्री जवान भी शामिल है, का समय पर प्रबंध करने को कहा। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को सभी मतदान केंद्रों पर पेजयल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने तथा विद्युत बोर्ड को सभी मतदान केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को भी कहा। दूरभाष विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बाधा रहित दूरभाष सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंदर राजपूत ने कार्यवाही का संचालन किया।

अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे

मुख्य सचिव ने प्रदेश के संवेदनशील तथा अति-संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने और इसके लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात करने को भी कहा। मुख्य सचिव ने कठिन एवं अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में श्रम शक्ति तैनात करने के निर्देश दिए।