हाइड्रो प्रोजेक्ट में दो की मौत

By: Sep 19th, 2017 12:10 am

होली, हिलिंग नाला में घटना, 300 फुट गहरी खाई में जा गिरा वेल्डर

newsभरमौर – पुलिस थाना भरमौर के तहत होली घाटी में दो अलग-अलग जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में जुटे दो वर्करों की मौत हो गई । हिलिंग नाला पर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में कंपनी के वेल्डर की तीन सौ फुट  गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है, जबकि दूसरी घटना होली नाला में निर्माणाधीन मिनी प्रोजेक्ट की साइट पर हुई है। बहरहाल हिलिंग में काल का ग्रास बने कर्मी का शव पोस्टमार्टम के लिए होली स्थित अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जबकि दूसरे का शव बरामद करने के लिए पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हुई है।  खबर की पुष्टि पुलिस चौकी होली के प्रभारी पीसी शर्मा ने की है। जानकारी के अनुसार झारखंड का 27 वर्षीय ईमान गुरिया   साई शक्ति सॉल्यूशन कंपनी में वेल्डर के पद पर कार्यरत था।  सोमवार को वह हिलिंग में प्रोजेक्ट साइट पर काम में जुटा हुआ था। इस दौरान अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ फुट गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि इसी कंपनी में उसका भाई भी कार्यरत है। नतीजतन उसके भाई ने अन्य साथियों की मदद से ईमान को खाई से निकाला और उपचार के लिए होली स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। वहीं, उन्होंने बताया कि होली नाला में लघु जल विद्युत परियोजना का निर्माण करने वाली कंपनी ओम एनर्जी की साइट पर एक नेपाली मूल के वर्कर की मौत होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि शव को मौके से बरामद करने के लिए टीम रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि शव हासिल करने के बाद ही मृतक का नाम व पते के बारे में कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App