हाटी जनजातीय के दर्जे की मांग लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से मिले विधायक

पांवटा साहिब —  हाटी जनजातिय क्षेत्र का दर्जा जल्द दिलवाने की मांग को लेकर शिलाई के भाजपा के विधायक बलदेव तोमर दिल्ली में सांसद वीरेंद्र कश्यप के साथ देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले। दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री व जनजाति मंत्री के साथ मुलाकात के बाद मंत्रीयों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्दी ही गिरिपार को जनजाति का दर्जा दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट 2014 में ही तैयार हो चुकी है सरकार ने इसकी लिखित रूप में जानकारी दी की रिपोर्ट फाइल केंद्र सरकार को नहीं भेजी। 18 मार्च 2016 को सिरमौर के विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और सब ने आग्रह किया कि जल्द केंद्र सरकार को रिपोर्ट फाइल भेजे परंतु मुख्यमंत्री ने इस पर कोई रुचि नही थी। रिपोर्ट फाइल केंद्र सरकार को नहीं भेजी जा रही थी इसलिए 18 मई 2016 को राज्यपाल से सांसद वीरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में हाटी समुदाय का प्रतिनिधि एवं जिला सिरमौर के तीन विधायक मिलें और उनसे मांग की कि सरकार पर दबाव बनाए, ताकि प्रदेश सरकार अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजे ।