हिंदी टाइपिंग में दिखाई प्रतिभा

नंगल — बिजली उत्पादन में अग्रणी भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के तत्त्वावधान में संचालित भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट नंगल टाउनशिप में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में पहली से 15 सितंबर से मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़े के तहत गुरुवार को हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभांरभ भाखड़ा बांध प्रशासन की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर एसई हैड क्वार्टर इंजीनियर मोहन सिंह ने किया। वहीं डिजाइन डायरेक्ट्रोरेट के निदेशक इंजीनियरिंग एसके बेदी ने समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। हिंदी टाइपिंग प्रतियोगिता में 20 कर्मचारियों ने कम्प्यूटर पर टाइपिंग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति के पदाधिकारियों के अलावा प्रेम कुमार ढल्ल, कुलदीप सिंह, नंदजी सिंह, श्याम लाल, मनजीत सिंह, देवदत्त, विजय सिंह, अमरजीत, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार, गुरदयाल सिंह, विकास कुमार, अंकुश कुमार, मनजीत सिंह, रामपाल, संतोष खनाल, पूनम कुमारी, सोहन लाल, अर्जुन सिंह, गौरव कुमार, सुरजीत कुमार भारद्वाज, राजेश्वर भारद्वाज, जसवंत कुमार, दविंद्र पाल सिंह, रोहित कुमार व लवली धीमान आदि मौजूद रहे।