हिंदी में काम करने वाले चार पाएंगे सम्मान

मंडी —  अपने-अपने विभाग में हिंदी में बेहतरीन कार्य करने के लिए विभिन्न विभागों के चार अफसरों व कर्मचारियों को राज्यपाल सम्मानित करेंगे। हिंदी दिवस के मौके पर शिमला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कर्मियों को नवाजा जाएगा। खास बात यह है कि इसमें एक ही निगम के दो व्यक्ति शामिल हैं, जिन्हें हिंदी में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। जिला भाष एवं संस्कृति विभाग ने इसके लिए पहले जिला भर में स्थापित सभी विभागों के कार्यालयों से हिंदी की त्रैमासिक रिपोर्ट मांगी थी। इसमें सभी विभागों से ब्यौरा मांगा गया था कि किस विभाग में कितने पत्र हिंदी में लिखे गए और कितने पत्र उन्हें हिंदी में प्राप्त हुए है। इस हिसाब से उन्हें हिंदी में परफार्मा भरने के लिए कहा गया था। इसके बाद जिला भाषा अधिकारी ने खुद डिपार्टमेंट में जाकर रिपोर्ट को क्रॉस चैक किया। इसके बाद ही विभागों से हिंदी में काम करने वाले कर्मचारियों की लिस्ट मांगी गई। इसी आधार पर अब इन अधिकारियों व कर्मचारियों शिमला में राज्यपाल आचार्य देवव्रत सम्मानित करेंगे। इसके अलावा जिला भर में कुछ विभाग हिंदी में काम करने पर काफी अच्छे पाए गए हैं। इनमें सांख्यिकी, मत्स्य, जिला कार्यक्रम, जिला संपर्क, अनुसूचित जाति जनजाति निगम शामिल हैं।