हिमाचल के दो जवान पंचतत्व में विलीन

By: Sep 11th, 2017 12:15 am

नाथपा के प्रदीप को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

newsभावानगर – जिला किन्नौर के नाथपा गांव के निवासी आईटीबीपी जवान प्रदीप नेगी का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आईटीबीपी की 22वीं बटालियन के जवान प्रदीप टीगरी कैंप दिल्ली में तैनात थे। जानकारी के अनुसार आठ सितंबर को फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस के बाद रायफल साफ करते हुए अचानक चली गोली से प्रदीप की मौत हो गई थी। शहीद प्रदीप अपने पीछे एक पांच वर्षीय बेटा, गर्भवती पत्नी व माता-पिता को छोड़ गया है। जानकारी के अनुसार शहीद प्रदीप (29) अभी चार सितंबर को ही घर से छुट्टी काटकर वापस बटालियन गया था व माता-पिता का इकलौता बेटा था। शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। पांच वर्षीय बेटे प्रशांत ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। आईटीबीपी के जवानों ने भी साथी को अंतिम सलामी दी। शव शनिवार देर रात करीब अढ़ाई बजे पैतृक निवास स्थान नाथपा पंहुचा। प्रशासन की ओर से एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन, आईटीबीपी की ओर से 17वीं बटालियन रिकांगपिओ के कमांडेंट अर्जुन नेगी, सूबेदार मेजर बहादुर सिंह, एएसआई मोलक राम ठाकुर, आठ जवानों की गारद, 22वीं बटालियन से सब-इंस्पेक्टर रमेश कुमार व आठ जवानों की गारद व जिला परिषद सदस्य केवल राम सहित सैकड़ों लोग अंतिम विदाई के समय मौजूद थे।

अंब के सैनिक की हार्ट अटैक से मौत

newsचिंतपूर्णी — अंब उपमंडल के तहत बेहड़ भटेड़ ग्राम पंचायत निवासी जे एंड के राइफल में तैनात राजेश कुमार (37) की शिमला में हृदयगति रुकने से मौत हो गई। रविवार को सेना के जवानों ने राजेश कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बेहड़ भटेड़ पहुंचाया, जहां पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ राजेश कुमार को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सेना की टुकड़ी ने राजेश कुमार को सलामी दी। राजेश कुमार अपने पीछे तीन साल की बेटी, सात साल के बेटे व पत्नी को छोड़ गए हैं। रोते-बिलखते बच्चों व परिजनों को देखहर किसी की आंखें नम हो रही थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App