हिमाचल में भी आर्मी कैंटीन से मिलेंगी कारें

मंडी— हिमाचल प्रदेश के लाखों सैनिकों व पूर्व सैनिकों को एक और बड़ी सुविधा का तोहफा केंद्र सरकार ने दे दिया है। प्रदेश के सैनिक व पूर्व सैनिक परिवार अब हिमाचल प्रदेश में ही आर्मी कैंटीन (सीएसडी) के माध्यम से चौपहिया वाहन खरीद सकेंगे। इससे पहले हिमाचल प्रदेश में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। सैनिकों व पूर्व सैनिकों को सीएसडी के माध्यम से कार खरीदने के लिए जालंधर या फिर पठानकोट जाना पड़ता था, लेकिन अब सैनिक व उनके परिवार हिमाचल में ही अपनी पसंद की कार सीएसडी सुविधा के जरिए खरीद सकेंगे। प्रदेश में भी एकमात्र मंडी जिला के गुटकर स्थित देवभूमि हुंडई प्राइवेट लिमिटेड को सेना ने सीएसडी सुविधा के माध्यम से सैनिकों वाहन बेचने के लिए अधिकृत किया है। जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद इस सुविधा के माध्यम से वाहन खरीदने पर सैनिकों और पूर्व सैनिकों को अन्य ग्राहकों के मुकाबले 14 प्रतिशत कम जीएसटी चुकाना पडे़गा। देवभूमि हुंडई के जीएम संदीप शर्मा ने बताया कि यह प्रदेश सैनिक परिवारों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है। उन्होंने बताया कि साढे़ पांच लाख तक की हुंडई कार पर इस सुविधा के बाद पूर्व सैनिक एक लाख रुपए तक बचा सके। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद देवभूमि हुंडई की तरफ से सीएसडी सुविधा के जरिए चार जैक में तैनात रायफल मैन अजय कुमार निवासी सुंदरनगर को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के उप निदेशक (सेवा) मेजर सुशील कुमार कौंडल के माध्यम से डिलीवर किया गया है। उन्होंने कहा कि सैनिक परिवारों को सुविधा प्रदान करवाते हुए देवभूमि हुंडई को भी काफी गर्व महसूस हो रहा है।