हैंडबाल में कुडि़यों का दबदबा

बिलासपुर —  हाल ही में संपन्न हुई अंडर-14 लड़कियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हैंडबाल में बिलासपुर की लड़कियों ने एक बार फिर जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम में 10 लड़कियां मोरसिंघी की रही। मोरसिंघी की ही वंशिका को बेहतरीन खिलाड़ी घोषित किया गया, वहीं टीम कोच स्नेहलता को बेहतरीन कोच घोषित किया गया। मोरसिंघी स्कूल में पहुंचने पर लड़कियों की हैंडबाल टीम का भव्य स्वागत किया गया। पाठशाला की प्रधानाचार्य अनिता राव ने बताया कि बिलासपुर हैंडबाल टीम में मोरसिंघी की 10 लड़कियां थी, जिनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बिलासपुर ने हैंडबाल में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी टीम ओर मोरसिंघी की वंशिका को पूरे राज्य में बेहतरीन हैंडबाल खिलाड़ी घोषित किया गया। एसएमसी प्रधान राजपाल व सदस्य रोशनलाल, चेतराम, अश्वनी और राकेश तथा स्थानीय पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर ने हैंडबाल कोच स्नेहलता व हैंडबाल खिलाड़ी वंशिका और सभी खिलाडि़यों को बधाई दी है।