होशियार स्मृति वाटिका रखें नाम

करसोग – वन मंडल करसोग की वन बीट कतांडा में तैनात वन रक्षक होशियार सिंह की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में होने के बाद जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान व समाजसेवी संगठनों द्वारा यह मांग जोरदार तरीके से उठाई जा रही है कि, जिस जंगल में होशियार सिंह का शव मिला, वहां पर लगभग दस हेक्टेयर जंगल को सुरक्षित करते हुए कोई भी हरा व सूखा पेड़ काटने पर रोक लगाई जाए। जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान व जनकल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष ठाकुर चेत राम ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र लिखते हुए मांग रखी कि उस जंगल को होशियार वाटिका के नाम से स्मृति के तौर पर सुरक्षित रखा जाए, ताकि आसपास के लोगों को भी जंगलों को सुरक्षित करने की प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि अवैध कटान के हैरानीजनक तथ्यों के सामने आते हुए इस बात का स्पष्ट संकेत है कि होशियार सिंह की मौत वन काटुओं द्वारा रचाई गई साजिश में हुई है, जिसकी जांच के लिए पूरा मामला प्रदेश उच्च न्यायालय ने सीबीआई को दे दिया है, परंतु 15 दिनों के बाद भी होशियार सिंह की मौत वाले मामले पर सीबीआई जांच शुरू नहीं हुई है, जिस पर गौर करते हुए सीबीआई की जांच बिना किसी देरी शुरू की जाए तथा जिस जंगल में होशियार सिंह का शव मिला उस जंगल को होशियार स्मृति वाटिका का नाम दिया जाए।