15 किलो दूध देने वाली गाय के पालक को इनाम

मंडी— अगर आपकी गाय या भैंस दिन में 15 किलो दूध देती है तो आपको पशुपालन विभाग की ओर से पुरस्कार मिलेगा। उत्तम पशु पुरस्कार योजना के तहत गो पालकों को यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए हिमाचल में करीब 20 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। विभाग की योजना में खरा उतरने वाली गउओं के मालिकों को एक हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी। उत्तम पशु पुरस्कार योजना गो पालकों में अच्छी नस्ल के पशुओं को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इसके तहत वेटरिनरी डाक्टर और विभाग की टीम खुद दौरा करेगी और योजना के तहत दिन में गउओं के दूध की मात्रा को तोला जाएगा। इसके बाद ही उक्त योजना के तहत पशुपालकों को इनाम मिलेगा। हालांकि योजना के तहत एक घर से केवल दो पशुओं को शामिल किया जाएगा। योजना में प्रदेश भर से करीब दो हजार पशुपालकों का चयन किया जाना है। इस संबंध में सभी पशुपालन विभाग के उपनिदेशकों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है और जल्द से जल्द उत्तम पशु योजना के तहत लाभार्थियों का चयन करने के लिए कहा गया है।