16 से थमेगा बारिश का सिलसिला

अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान

 शिमला — लंबे समय से बारिश का जारी सिलसिला 16 सितंबर से थमेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितंबर से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि 14 व 15 सितंबर को मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। वहीं मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 14 से मौसम शुष्क रहेगा। बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान केवल पालमपुर में 2.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहा। इसके चलते अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहा। इसके चलते अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह शिमला में 25.0, सुंदरनगर में 32.3, भुंतर में 33.2, कल्पा में 23.1, धर्मशाला में 27.4, नाहन में 28.7, सोलन में 27.4, कांगड़ा में 32.0, चंबा में 30.8, डलहौजी में 19.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। ऊना का पारा 35 डिग्री सेल्सियस बुधवार को ऊना जिला सबसे गर्म जिला रहा। ऊना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।