27 हेक्टेयर भूमि में आएगी हरियाली

धर्मशाला – शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में शहरी एवं ग्रामीण विकास की आवश्यकताआें के अनुरूप योजनाएं चिन्हित कर कार्यों की प्राथमिकता तय की गई है। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि आरंभ किए गए विकास कार्य निश्चित समय अवधि में पूरे हों, जिससे लोगों को इनका शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सबको साथ लेकर विश्वास आधारित विकास को तरजीह दी गई है। उन्होंने धर्मशाला में विभिन्न विकास परियोजनाआें का शिलान्यास और लोकार्पण किए।  मंत्री सुधीर शर्मा ने झियोल में लगभग 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाली रछवाला-झियोल सिंचाई योजना की आधारशिला रखी। इस बहाव सिंचाई योजना से क्षेत्र की 27 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पिछले पौने पांच वर्ष के दौरान मंदल में लगभग लाखों रुपए की विभिन्न कार्य किए गए हैं। वर्तमान में भी 10 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए यहां नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खोला गया है।  इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने महिला मंडल भवन भतरोलू (मंदल मसंद) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने पांच महिला मंडलों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी। सुधीर शर्मा ने मेरा बूथ मेरी पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत तीन महीने का सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इसके बाद सुधीर शर्मा ने थातरी में 16 लाख से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र से स्थानीय व आसपास के क्षेत्र के लोगों को घर द्वार के समीप बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी। इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने माना दा नाला पर 8.50 लाख की लागत से निर्मित फुट ब्रिज का उद्घाटन किया। इस पुल से थातरी गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, शहरी कांग्रेस महासचिव शकुन मनकोटिया, ग्राम पंचायत प्रधान उषा रानी, उपप्रधान राकेश कुमार, बीडीओ केसी ठाकुर, महिला मंडल प्रधान श्रेष्ठा देवी, लोक निर्माण विभाग, विद्युत और सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता उपस्थित थे।