31 दिसंबर तक आधार से जुड़ेंगे खाते

By: Sep 29th, 2017 12:01 am

बैंकर्ज कमेटी की बैठक में बोले मुख्य सचिव वीसी फारका

शिमला –  प्रदेश में ऋण-जमा (सीडी) अनुपात में लगातार गिरावट सभी, विशेषकर बैंकों के लिए चिंता का विषय है। यह बात मुख्य सचिव वीसी फारका ने गुरुवार को शिमला में राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति की 145वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बैंकों से प्राथमिकता तथा गैर-प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में ऋण पर बल देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी के आधार कृषि व बागबानी क्षेत्रों में उदार ऋण प्रदान किए जाने चाहिएं। बैठक में जानकारी दी गई कि 30 जून, 2017 तक कुल 44709 लाख रुपए के ऋण वितरित किए गए हैं और जमा की गई राशि 100643 लाख रुपए है, जिसके फलस्वरूप कुल सीडी अनुपात 44.87 प्रतिशत बनती है। वित्तीय समावेशन अभियान के अंतर्गत बैंकों ने प्रदेश के सभी घरों में कम से कम एक बचत खाता खोलने का लक्ष्य हासिल किया है। जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत कुल 10.16 लाख मूल बचत खाते कार्यशील हैं। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश में कुल 38872 उपभोक्ताओं को पंजीकृत किया गया है, लेकिन पंजीकरण की गति काफी धीमी है। श्री फारका ने बचत खातों को आधार से जोड़ने की अनिवार्यता के अनुरूप बैंकों से शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा। आधार को खाते से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2017 है। उन्होंने बैंकों से नकदी रहित अदायगी को बढ़ावा देने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को कहा। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त डा. श्रीकांत बाल्दी ने समाज में महिलाओं व कमजोर वर्गों के कल्याण की आवश्यकता पर बल दिया। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके टक्कर ने बताया कि प्रदेश में बैंक ने 1.35 लाख करोड़ रुपए का कुल कारोबार किया है। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण सिंह ने कहा कि सभी हितधारकों से वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करने को कहा। यूको बैंक के महाप्रबंधक यूसी शर्मा ने मुख्य सचिव का स्वागत किया तथा उपमहाप्रबंधक विवेक कौल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

मुद्रा योजना पर शिविर चार को

बैंकर्ज समिति की बैठक में बताया गया कि ‘मुद्रा योजना’ जागरूकता शिविर का आयोजन शिमला में चार अक्तूबर को किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App