44 हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा

By: Sep 29th, 2017 12:10 am

दुर्गाष्टमी पर उपायुक्त ने किया त्रिलोकपुर मंदिर में हवन यज्ञ

NEWSकालाअंब — आश्विन नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर आज त्रिलोकपुर स्थित माता बालासुंदरी मंदिर में उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर न्यास श्री बीसी बडालिया ने मंदिर न्यास के पदाधिकारियों के साथ विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किया । इस मौके पर सहायक आयुक्त मंदिर न्यास एवं एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी, तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी आरडी हरनोट, सहायक प्रबंधक गोपाल शर्मा, हरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा न्यास के अधिकारियों के साथ मेले से संबधित समीक्षा बैठक की। उन्होंने जानकारी दी कि नवरात्र मेले के गत आठ दिंनो के दौरान जिला एवं पड़ोसी राज्य से आए लगभग 44 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में माता के दर्शन करके आर्शिवाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंदिर में चढ़ावे के रूप में लगभग 57  लाख की राशि तथा 41 ग्राम सोना और सात किलो ग्राम चांदी प्राप्त हुई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अष्टमी, नवमी, दशमी और चौदश को श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा इत्यादि में कोई कोताही न बरती जाए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App