51 अध्यापकों को मिला सम्मान

हमीरपुर  —  सुपर मैगनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक बलदेव धीमान विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वाटिका सूद ने आए मेहमानों का स्वागत किया तथा स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल के चेयरमैन विजय पाल सोहारू ने शिक्षक दिवस के इतिहास के बारे में बताया और संस्थान द्वारा गरीब बच्चों को दी जाने वाली स्कीम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर बच्चों ने देशभक्ति, भांगड़ा, गिद्दा पर सभी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने सुपर मैग्नेट स्कूल के उज्ज्वल भविष्य  की कामना की। उन्होंने अपनी तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 20 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही नारायण सेवा संस्थान ने इस कार्यक्रम में प्रदेश के 51 अध्यापकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शगुन दत्त, सीमा सोहारू, अमित, राकेश आदि मौजूद थे।