54 पितृहीन बेटियों को दी 45 हजार की मदद

ऊना —  हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद जिला शाखा ऊना  के तत्त्वावधान में स्थानीय बचत भवन में आयोजित 54 पितृहीन बेटियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के तहत 45 हजार रुपए की सहायता दी गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. राजेंद्र शर्मा एनआरआई यूएसए तथा उनके पुत्र अंकित शर्मा ने इस प्रकल्प को सराहते हुए कहा कि हिमोत्कर्ष द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे तमाम प्रयास प्रशंसनीय व अनुकरणी है। डा. राजेंद्र शर्मा ेने गोद ली गई बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सलाह दी कि उन्हें माता-पिता द्वारा पोषक आहार उपलब्ध करवाकर उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। प्रादेशिक अध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने इस प्रकल्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चार वर्ष पहले उन विधवाओं की एक-एक बेटी को गोद लेने का फैसला संस्था ने लिया था, जिन्हें अमोदनी योजना के तहत निःशुल्क राशन तथा अन्य सामग्री प्रदान की जाती है। हिमोत्कर्ष के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणा शमशेर सिंह ने बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल करने तथा जिंदगी में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए मेहनत करने के कई टिप्स दिए। वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी बख्शी सत्यमित्र आर्य ने बच्चों में शुरू से ही अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहने तथा अच्छी सेहत व सोच के लिए प्रेरित किया। गुरुद्वारा शहीदां के बाबा हरपाल सिंह ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। संस्था के महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह ने बताया कि जिला की सभी बेसहारा व प्रतिभाशाली लड़कियों से आह्वान किया कि वे कालेज में ट्यूशन फ्री शिक्षा का लाभ उठाएं। जिला शाखा ऊना के प्रधान कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने बताया कि गोद ली गई 54 बेटियों को हर छह महीने के बाद वित्तीय सहायता तथा उनकी शैक्षणिक जरूरतों व सब प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वितरण समारोह आयोजित किया जाता है।