55 उद्योगों की बत्ती गुल

By: Sep 9th, 2017 12:40 am

हाई कोर्ट के आदेशों पर बीबीएनडीए ने बद्दी-बरोटीवाला में कसा शिकंजा

newsबीबीएन— औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला के 55 उद्योगों की बिजली काटने के आदेश बीबीएन विकास प्राधिकरण ने जारी किए हैं, प्राधिकरण के आदेशों पर अमल करते हुए राज्य विद्युत बोर्ड ने सभी 55 उद्योगों की बिजली काट दी है। बीबीएनडीए ने ये निर्देश हाई कोर्ट के उन आदेशों के अनुरूप जारी किए हैं, जिसके तहत बीबीएन के 55 उद्योगों को दो सप्ताह के भीतर सीईटीपी को प्रदूषित पानी भेजने कोे कहा गया था, लेकिन दो सप्ताह की मियाद पूरी होने के बाद भी उद्योगों ने प्रदूषित पानी नही भेजा। इससे पहले भी 42 उद्योगों की बिजली हाई कोर्ट के आदेशों पर काटी गई थी, अब बीबीएनडीए ने 55 उद्योगों की बिजली कटवा दी है। प्रदूषण के मामले को लेकर बरती जा रही सख्ती ने बीबीएन के उद्योगों में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल 23 अगस्त को सीईटीपी से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान एग्रीमेंट करवाने वाले उद्योगों को दो सप्ताह के भीतर प्रदूषित पानी सीईटीपी तक भेजने की व्यवस्था करने को कहा गया था। दो सप्ताह की यह मियाद गुरुवार को पूरी होते ही शुक्रवार को बीबीएनडीए ने बिजली बोर्ड को 55 उद्योगों की बिजली काट दी है। आदेश जारी होते ही बोर्ड ने बिजली काटनी शुरू कर दी, जिससे उद्यमियों में हड़कंप मच गया। 30 अगस्त को हाई कोर्ट ने सीईटीपी से जुडे़ एक मामले की सुनवाई के दौरान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बद्दी-बरोटीवाला के उन 42 उद्योगों की बिजली काटने के आदेश दिए थे। इसके बाद इन उद्योगों की बिजली काट दी गई है और अब 55 और उद्योगों पर गाज गिरी है। बीबीएनडीए के सीईओ आदित्य नेगी ने खबर की पुष्टि की है।

सीईटीपी से 351 उद्योग ही जुड़े

बद्दी इन्फ्रास्ट्रक्चर के आंकड़ों के मुताबिक बद्दी-बरोटीवाला में कुल 428 उद्योग चिन्हित किए गए हैं, जिनसे रसायनयुक्त पानी का उत्सर्जन होता है। हालांकि इन उद्योगों में एसटीपी, ईटीपी भी लगे हैं, लेकिन सीईटीपी स्थापित होने के बाद इसे जुड़ना इनके लिए अनिवार्य है। इन 428 उद्योगों में से 351 उद्योग ही अभी तक सीईटीपी से जुडे़ हैं, इनमें से 42 उद्योगों ने एग्रीमेंट नहीं करवाया था, जबकि 55 ऐसे थे, जिन्होंने एग्रीमेंट करवाया, लेकिन प्रदूषित पानी नहीं भेजा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App