7.1 फीसदी से विकास

जापानी वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी नोमूरा का भारत के लिए दावा

नई दिल्ली— जापानी वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी नोमूरा ने एक रिपोर्ट में कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहना अनुमानित है। फर्म का मानना है कि विशेषकर त्योहारी सीजन से पहले फर्मों द्वारा फिर से माल तैयार करने से औद्योगिक उत्पादन में तेजी आने की उम्मीद है। फर्म का मानना है कि इससे आने वाली तिमाहियों में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि तेज रहेगी। रिपोर्ट के अनुसार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू होने से उपभोक्ताओं ने खरीदारी टाल दी जिसके बीच फर्मों ने माल निकालने पर जोर दिया। नोमूरा का मानना है कि नए नोट चलन में लाने के मौजूदा प्रयासों का नकदी आधारित सेवा क्षेत्र पर सकारात्मक असर होगा और इससे वृद्धि दर मजबूत होगी। इसके अनुसार कुल मिलाकर हमारा मानना है कि 2017-18 में जीडीपी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत और जीवीए वृद्धि 6.7 प्रतिशत रहेगी।

उभरते उद्यमियों को सरकार दे रही बढ़ावा

नई दिल्ली — वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सी आर चौधरी ने कहा कि सरकार ने देश में उभरते उद्यमियों को बढ़ावा देने के इरादे से अब तक 67 स्टार्टअप को कर लाभ उपलब्ध कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2016 में देश में स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की थी। इसमें तीन साल के लिये कर अवकाश और इंस्पेक्टर राज मुक्त व्यवस्था तथा पूंजीगत लाभ कर में छूट दी गई।