एटीएम कोड जानकर 5 लाख साफ
खुद को बैंक अधिकारी बता कर शातिर ने ठगा चिंतपूर्णी का युवक
चिंतपूर्णी— चिंतपूर्णी के एक युवक के सेविंग खाते से पांच लाख रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है। शातिर पिछले डेढ़ महीने से युवक के अकाउंट से एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल रहा था। पीडि़त युवक सुरेंद्र कुमार ने पुलिस थाना चिंतपूर्णी में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीडि़त युवक पुजारी परिवार से संबंधित है। शातिर ने पीडि़त के मोबाइल फोन पर कॉल करके अपने आपको बैंक का अधिकारी बताकर उसे जाल में फंसाया और उसका आधार नंबर और एटीएम का पिन कोड पूछा। पीडि़त ने शातिर को बैंक अधिकारी समझ उसे अपने अकाउंट नंबर और पिन कोड की जानकारी दे दी। इसके पश्चात शातिर ने पीडि़त के अकाउंट से धीरे-धीरे पांच लाख रुपए निकाल लिए। एसबीआई की जयपुर स्थित साइबर सैल की टीम ने जांचा कि इस खाते से आए दिन पैसे डेबिट हो रहे हैं। उन्होंने पड़ताल के बाद शाखा चिंतपूर्णी के अधिकारियों से संपर्क किया, तब मामले का खुलासा हुआ। शाखा प्रबंधक सोमदत्त शर्मा ने बताया कि एक महीने में यह तीसरी घटना सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कुछ रोज पहले एक एक्स सर्विसमैन के खाते से 48 हजार रुपए उड़ाए गए है। इसके अलावा एक अन्य युवक के खाते से 33 हजार रुपए गायब हुए है, जिस खाता से पांच लाख रुपए निकाले गए हैं, उस खाता को सीज कर दिया गया है। ब्रांच मैनेजर ने सभी खाताधारकों से अपील की है कि वह किसी को भी फोन पर अपना गुप्त एटीएम कार्ड नंबर न बताएं। एसएचओ थाना चिंतपूर्णी के प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App