तीन साल में कहां-कितने घुटने बांटे

By: Oct 5th, 2017 12:01 am

एनपीपीए ने आर्थोपेडिक विनिर्माताओं से मांगा ब्यौरा

बीबीएन — राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने आर्थोपेडिक घुटने के विनिर्माताओं को इसके उत्पादन/आयात और आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने की हिदायतें जारी की हैं। इसके अलावा विनिर्माताओं से बीते तीन वर्षों के उत्पादन के आंकड़े उपलब्ध करवाने के साथ-साथ इसके उत्पादन और वितरण की साप्ताहिक रिपोर्ट सौंपने को भी कहा गया है। दरअसल एनपीपीए ने यह हिदायत उन सूचनाओं के आधार पर जारी की है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा आर्थोपेडिक घुटने के इंप्लांट सिस्टम के मूल्य में की गई कमी के बाद विनिमार्ताओं ने इसके उत्पादन व आपूर्ति में कटौती करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्राधिकरण ने मौजूदा स्थिति और उपलब्ध विकल्पों पर विचार करने के बाद आर्थोपेडिक घुटने की आपूर्ति सामान्य रखने के लिए यह कदम उठाया है। एनपीपीए के उपनिदेशक के हवाले से जारी आदेशों में फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने तीन प्रारूपों  के जरिए निर्माताओं / आयातकों से 2015 से जुलाई, 2017 तक सालाना आधार पर उत्पादन / आयात / बिक्री के आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अगस्त, 2017 में उत्पादन / आयात / बिक्री के आंकड़े भी मुहैया करवाने को कहा गया है। एनपीपीए ने कंपनियों को उत्पादन, आयात और आपूर्ति बनाए रखने की हिदायत देने के साथ-साथ इसके उत्पादन और वितरण की साप्ताहिक रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है। कंपनियों को अगले सप्ताह के उत्पादन की योजना रिपोर्ट भी सौंपनी होगी। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने अगस्त माह में आर्थोपेडिक घुटने के प्रत्यारोपण की अधिकतम कीमतें तय की थीं। इन आदेशों की अनुपालना के लिए एनपीपीए ने यह आदेश जारी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App