पक्की नौकरी के साथ प्रोमोशन

By: Oct 5th, 2017 12:01 am

पीडब्ल्यूडी ने रेगुलर किए 63 मुलाजिम, बिजली बोर्ड के 35 कर्मचारी पदोन्नत

लोक निर्माण विभाग में जूनियर ड्राफ्ट्समैन-स्टेनो-क्लर्क पक्के

शिमला  —  लोक निर्माण विभाग ने 63 कर्मचारियों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है। विभाग ने अनुबंध पर तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले 51 जूनियर ड्राफ्ट्समैन को नियमित किया है। इसके अलावा विभाग में छह स्टेनो टाइपिस्ट और छह लिपिक को भी तीन साल की अनुबंध की सेवाओं के बाद नियमित किया गया है। इतना ही नहीं, लोक निर्माण विभाग ने 32 लिपिकों को पदोन्नत किया है और इनको वरिष्ठ सहायक बनाया गया है। यही नहीं, विभाग ने अधीनस्थ चयन सेवाएं आयोग हमीरपुर द्वारा चयनित 20 जूनियर आफिस असिस्टेंट (आईटी) को भी तैनाती दे दी है।

14 टीजीटी अब होंगे पीजीटी

शिमला – विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों के आधार पर 14 टीजीटी को बतौर पीजीटी पदोन्नत किया गया है। इसमें सुषमा रानी को तरसूह, रुचि ठाकुर को कुज्जाबल्ह, रजनीश सैणी को समलेट कांगड़ा, सुरेंद्र कुमार को बलग, प्रेम प्यारी को केलांग, रीता शर्मा को थलोट, कुसुमलता को कुठेड़ा, विनोद कुमारी को सरपरा, चिमे अंगमो को मझग्रां, अशोक कुमार को डलहौजी, विजेंद्र रत्न को मावा सिंधिया, रेणु शर्मा को बलग, राजेंद्र सिंह को सीमनी और कुलदीप चंद को मल्हारी में तैनाती दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App