पहले चप्पल से पिटाई, फिर पति को घोंपा चाकू
Oct 5th, 2017 12:01 am
मंडी— पति द्वारा पत्नी की पिटाई के मामले तो अकसर सामने आते हैं, लेकिन अब मंडी सदर थाने के तहत पत्नी द्वारा पति की पिटाई का मामला पुलिस के पास पहुंचा है। बेचारे पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पहले चप्पल से उसकी पिटाई की और उसके बाद चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। पति का आरोप है कि उसे कई दिनों से उसकी पत्नी प्रताडि़त कर रही है। वहीं एसएचओ मंडी सुनील कुमार ने बताया कि खलियार निवासी पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App