अंटलाटिक महासागर उगलेगा बिजली

दुनियाभर की ऊर्जा जरूरतें उत्तरी अटलांटिक महासागर की हवाओं से ही पूरी की जा सकती हैं। एक स्टडी के मुताबिक, भारत के साइज जितना नवीकरणीय ऊर्जा का प्रोजेक्ट अटलांटिक महासागर में बनाने से पूरी दुनिया को सस्टेनेबल एनर्जी उपलब्ध कराई जा सकती है और उनकी जरूरतें भी पूरी की जा सकती हैं। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में कुछ बड़ी समस्याएं सामने आ सकती हैं, जिसमें सबसे बड़ी दिक्कत अंतरराष्ट्रीय सहयोग और बड़े निवेश की हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट से लोगों को बहुत ऊर्जा मिलेगी।