अग्रसेन विश्वविद्यालय में छात्रों को इनाम

बीबीएन – महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरभ लक्ष्मी पूजन से किया गया, उसके उपरांत हवन व यज्ञ  हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता व प्रोजेक्ट इंचार्ज, सुरेश गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रो. वीके वत्स के साथ-साथ प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने आहुति डाली। इस दौरान महाराजा अग्रसेन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में वेशभूषा प्रतियोगिता, रंगोली, दीया सजावट आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट इंचार्ज  सुरेश गुप्ता, ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं तथा विद्यार्थियों द्वारा किए प्रयासों को सराहा और विजयी विद्यार्थियों को शाबाशी दी और कहा कि लगन, परिश्रम के साथ-साथ टीम में कार्य करना सफलता की कुंजी है। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रदूषण रहित दीपावली मनानें का प्रण भी लिया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट की निदेशिका डा. शैफाली वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार-डा. वीके वत्स, इस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की निदेशिका डा. आराधना मेहता, आर्किटेक्चर एण्ड डिजाइन की निदेशिका नीरजा बब्बर, स्कूल ऑफ  फॉर्मेसी के निदेशक डा. दीपक पी. भागवत अन्य शिक्षक गण, स्टाफ  सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।