अतिक्रमण से सिकुड़ा हमीरपुर बाजार

हमीरपुर  —  त्योहारी सीजन के चलते शहर में अतिक्रमण ने पांव पसार लिए हैं। हर चौक चौराहे पर दुकानदारों ने दुकानों का सामान सड़कों पर सजा दिया है। नियमों को ताक पर रखकर छोटा-बड़ा कारोबारी अपनी मनमर्जी पर उतारू हैं। कपड़ा, सब्जी, रेहड़ी-फड़ी से लेकर मनियारी शूज कारोबारी तक हर कोई अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहा है। पीले पंजे को पार कर नालियों व सड़कों पर सजी दुकानदारी के चलते माल रोड पिस गया है। लोगों व वाहनों को माल रोड से होकर गुजरने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद द्वारा बरती जा रही ढील के चलते इन अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। अरसे से इन दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से दिन प्रतिदिन सड़कों पर दुकानदारी फैल रही है। आलम यह है कि शहर के मुख्य बाजारों को अतिक्रमण ने पीस डाला है। प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान को दुकानदार ठेंगा दिखा रहे हैं। इसके चलते लोग अपनी दुकानों के सामान को सड़कों पर ले आए हैं। यह बदस्तूर पिछले कई दिनों से शहर में जारी है। सब्जी मंडी व नगर परिषद के कार्यालय के समीप हालात और भी ज्यादा बदतर हो चुके है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारियों ने दुकानों का सामान सड़कों पर सेल करना शुरू कर दिया है। शहर के लोअर बाजार, मेन बाजार, माल रोड, ऊप्पर बाजार, भोटा चौक, बस स्टैंड, बाल स्कूल के पास व गलियों के समीप सहित अन्य प्रमुख जगाहों पर दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं। सब्जी, कपड़ों व फू्रट वालों से लेकर हर कोई दुकानदार अपनी मर्जी कर रहा है। कई जगहों तो लोग सड़कों पर चारपाई लगाकर अपना कारोबार कर रहे हैं। अतिक्रमण का साया बढ़ जाने से बाजार सिकुड़ रहे है।