अब प्रदेश की पंचायतों का डाटा ऑनलाइन

By: Oct 1st, 2017 12:01 am

केंद्रीय कृषि एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री ने लांच किया मिशन रीव, दस हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

 शिमला— यदि आप गांव में रहते हैं, तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। अब सरकार की विभिन्न सेवाओं को आपके घर द्वार पर दिया जाएगा।  वहीं पंचायतों का डाटा ऑनलाइन  उपलब्ध करवाया जाएगा। यह सब राज्य में शुरू किए गए मिशन-रीव (आरआईईवी- रुरलाइजिंग इंडिया -इंपवायरिंग विलेजेज) के माध्यम से होने लगेगा। एकीकृत ग्रामीण विकास संस्थान (आईआईआरडी) के इस महत्त्वाकांक्षी मिशन की केंद्रीय कृषि एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने शिमला में लांचिग की। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने आईआईआरडी को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रीव मिशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2022 तक नया भारत बनाने का लक्ष्य साकार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत काम करने वाले युवा यदि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे, तो इससे पूरी तस्वीर बदल जाएगी। केंद्र सरकार ने गांवों के विकास के लिए एक बड़ा फैसला यह लिया कि अब सीधे पंचायतों को पैसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत पंचायतों के सभी गांवों का वास्तविक रिकार्ड तैयार किया जा सकेगा। इस डाटा से विकास योजनाएं बनाने में भी मदद मिलेगी। आईआईआरडी मिशन देश में अपनी किस्म का पहला होगा, जहां पर न केवल गावों में लोगों की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद की जाएगी, बल्कि युवाओं को रोजगार भी इसके माध्यम से प्रदान किया जाएगा। आईआईआरडी इस साल इसके माध्यम से करीब दस हजार युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा। आगामी पांच सालों में करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करने का लक्ष्य इसके तहत रखा गया है। मिशन रीव के तहत राज्य की 3226 पंचायतों में से प्रत्येक में तीन युवाओं को रखा जाएगा। इनमें दो फैसिलिटेटर और एक सर्विस एसोसिएट होगा। फैसिलिटेटर लोगों को उनके कामों में मदद करेंगे। मसलन ये बैंकों से ऋण लेने के लिए कागजात तैयार करने, औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के अलावा अन्य कार्यों में मदद करेंगे। इसके बदले मामूली शुल्क लगेगा। सर्विस एसोसिएट लोगों को कुछ कस्टमाइज्ड सर्विस घरों पर उपलब्ध करवाएंगे। इनमें बीमा व बैंक सुविधा जैसी करीब 30 सेवाएं शमिल होंगी। इस अवसर पर मेयर कुसुम सदरेट, आईआईआरडी सलाहकार ब्रिगेडियर बीके खन्ना, ओपोलो अस्पताल के डा. मनदीप सिंह, बीपीपीआई के निदेशक रोहित मेहरा, भाजपा नेता गणेश दत्त सहित संस्थान के पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App