अब मोबाइल ऐप से ठगी

By: Oct 6th, 2017 12:01 am

धर्मशाला में स्मार्ट सिटी टेंडर दिलाने के नाम पर अनोखी धोखाधड़ी

धर्मशाला – स्मार्ट सिटी का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी मामले में शातिर ने एक आधुनिक मोबाइल ऐप से लोगों को शिकार बनाया है। इस ऐप से ही आरोपी लोगों को फोन करता था। मामले के उजागर होने के बाद अब आरोपी अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में पहुंचा है तथा याचिका दायर की है। सदर थाना धर्मशाला में मामला दर्ज होने के बाद न्यायालय ने भी कांगड़ा पुलिस को मामले की जांच कर रिपोर्ट दायर करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले के सभी पहलुआें की जांच कर रही है तथा आरोपी को थाना धर्मशाला में पेश होने के लिए कहा है। पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच करने के बाद रिपोर्ट 11 अक्तूबर को न्यायालय में पेश करेगी। सदर थाना धर्मशाला में पिछले महीने आशीष वालिया ने एक व्यक्ति के खिलाफ ठगी के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि स्मार्ट सिटी में टेंडर दिलवाने को लेकर आरोपी ने उनसे दस लाख रुपए की ठगी की थी। पंचकूला से संबंध रखने वाले आरोपी ने दावा किया था कि हिमाचल सरकार के एक मंत्री के साथ उसके अच्छे संबंध हैं तथा वह स्मार्ट सिटी में आशीष को प्राथमिकता के आधार पर टेंडर दिलवाएगा। आशीष ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने मंत्री के साथ पहचान होने का दावा करने तथा मंत्री का हस्ताक्षर युक्त डीओ भी उनको दिखाया था। साथ ही आरोपी ने उनसे दस लाख रुपए भी लिए थे। आरोपी के खिलाफ अन्य लोगों ने भी आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. रमेश छाजटा ने बताया कि इस मामले में पुलिस 11 अक्तूबर को न्यायालय में रिपोर्ट पेश करेगी। आरोपी को सदर थाना धर्मशाला में पेश होने के लिए कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App