अब शादी में आठवां वचन भी

देश में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’  योजना के तहत लोग अलग-अलग तरह से अपना योगदान देते हैं। इस तरह के अभियानों का नतीजा तब ही देखने को मिलेगा, जब लोग खुद आगे आएंगे। राजस्थान के सीकर में ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला है। सीकर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कन्या भ्रूणहत्या के खिलाफ एक बेहतरीन कदम उठाया है। उन्होंने शादी कराने वाले पंडितों को बुलाया और उन्होंने शादी के सात वचनों में एक और वचन जोड़ने की प्रतिज्ञा दिलाई। कलेक्टर ने पंडितों से आठवें वचन के रूप में कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ वचन दिलाने की प्रतिज्ञा दिलाई। उनके इस कदम की हर ओर सराहना की जा रही है। खासकर राजस्थान में, जहां भ्रूण का लिंग पता कर कन्या होने पर गिरा देना लंबे समय से एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इस पहल से देश के साथ-साथ राजस्थान के लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। साथ ही बेटियों की जनसंख्या भी बढे़गी।